वर्चुअल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सिकलसेल के प्रति जागरूकता और इलाज की सुविधा पर चर्चा करेंगे

छत्तीसगढ़ में भी इसके लिए की जा रही है तैयारियां
प्रदेश के स्वास्थ्य केन्द्रों सहित अन्य स्थानों में लगेंगे स्क्रीनिंग शिविर
रायपुर, 15 जून 2024
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 19 जून को विश्व सिकलसेल दिवस पर देश के विभिन्न राज्यों में सिलकलसेल के प्रति जागरूकता और इस रोग से पीड़ित मरीजों से वर्चुअल चर्चा करेंगे, इसके मद्देनजर छत्तीसगढ़ में भी तैयारियां की जा रही है।
आदिम जाति विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य के बस्तर, बलरामपुर-रामानुजगंज एवं रायपुर में टू-वे-कनेक्टिविटी की व्यवस्था करने तथा शेष जिलों में वन-वे-नेटवर्क कनेक्टिविटी से जुड़े रहने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा सभी कलेक्टरों, सहायक आयुक्तों एवं परियोजना प्रशासकों को पत्र जारी कर आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेश में सिकलसेल के लिए राष्ट्रीय स्तर का रिसर्च सेंटर प्रारंभ करने के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए है।
विश्व सिकलसेल दिवस के अवसर पर आदिम जाति विकास विभाग द्वारा राज्य के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों, ग्राम पंचायतों, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों, विभागीय छात्रावास-आश्रमों तथा अन्य आवासीय विद्यालयों में सिकलसेल स्क्रीनिंग एवं जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। पोस्टर, बैनर एवं वीडियो आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है। इन शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
क्या है सिकलसेल रोग
सिकलसेल एक आनुवांशिक रोग है। इसमें गोलाकार लाल रक्त कण (हीमोग्लोबिन) हंसिये के रूप में परिवर्तित होकर नुकीले और कड़े हो जाते हैं जिसके कारण शरीर की सभी कोशिकाओं तक पर्याप्त मात्रा मे ऑक्सीजन पंहुचने का काम बाधित होता है। ये रक्त कण शरीर की छोटी रक्त वाहिनी (शिराओं) में फसकर लिवर, तिल्ली, किडनी, मस्तिष्क आदि अंगों के रक्त प्रवाह को बाधित कर देते हैं। इसलिए समय पर इसका इलाज बहुत जरूरी है।
More Stories
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जलवारा-नई कटनी स्टेशनों के बीच फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य के फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।
Raipur chhattisgarh VISHESH दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जलवारा-नई कटनी स्टेशनों के बीच फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य के...
भारतीय रेलवे द्वारा पृथ्वी के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम को सुगम बनाना
महाकुंभ 2025 18 फरवरी 2025 परिचयRaipur chhattisgarh VISHESH प्रयागराज में महाकुंभ 2025 पहले ही 53 करोड़ पवित्र स्नान (स्नान) का...
श्री तरुण प्रकाश, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा आज दुर्ग- गोंदिया – भंडारा रोड रेल खंड का निरीक्षण किया गया
बिलासपुर - 18 फरवरी 2025 Raipur chhattisgarh VISHESH दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश ने आज दिनांक 18 फरवरी...
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 : त्रिस्तरीय पंचायत हेतु मतदान दिवस पर निर्वाचन क्षेत्र में ही सामान्य अवकाश रहेगा
20 फरवरी को जशपुर ,मनोरा , कुनकुरी, दुलदुला निर्वाचन क्षेत्र में ही अवकाश रहेगा 23 फरवरी को रविवार होने के...
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 : जशपुर, मनोरा, दुलदुला और कुनकुरी जनपद पंचायत क्षेत्र में चुनाव हेतु बनाए गए हैं 403 मतदान केंद्र
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 जशपुर, मनोरा, दुलदुला और कुनकुरी जनपद पंचायत क्षेत्र में चुनाव हेतु बनाए गए हैं 403 मतदान...
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 : जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार ने जशपुर, मनोरा, दुलदुला और कुनकुरी निर्वाचन क्षेत्र की तैयारी का लिया जायजा
जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार ने जशपुर, मनोरा, दुलदुला और कुनकुरी निर्वाचन क्षेत्र की तैयारी का लिया जायजा अधिकारियों...