यह NDA का चमत्कार है कि “सबका साथ सबका विकास” के सिद्धांत पर चलते हुए देश ने फिर एक बार नरेंद्र मोदी को अपना नेतृत्व सौंपा है : डॉ रमन सिंह

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH आज नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर एक नया इतिहास लिखने जा रहे हैं। यह NDA का चमत्कार है कि “सबका साथ सबका विकास” के सिद्धांत पर चलते हुए देश ने फिर एक बार नरेंद्र मोदी को अपना नेतृत्व सौंपा है।

प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित बैठक में सबसे अगली कतार में अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, एस. जयशंकर, निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान, मनोहर लाल खट्टर, एचडी कुमारस्वामी, शिवराज सिंह चौहान, जीतन राम मांझी, ललन सिंह और पीयूष गोयल बैठे नजर आए. अमूमन शाह, गडकरी और राजनाथ सिंह बीजेपी या मोदी की मीटिंग में सबसे आगे बैठे दिखते हैं. इस बार मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के पूर्व सीएम खट्टर और धर्मेंद्र प्रधान जैसे नेता सबसे आगे दिखे. अगली कतार में नए नेताओं को शामिल करने का मतलब एक तरीके से इनके ‘प्रमोशन’ का संकेत है. मोदी की मीटिंग में अगली कतार को देखकर कयास लगाया जा रहा है कि गृह, रक्षा और वित्त जैसे सबसे भारी-भरकम और अहम पोर्टफोलियो इनमें से किसी के हिस्से जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *