कलेक्टर ने तालाब गहरीकरण, नाला सफाई, अमृत सरोवर, डबरी निर्माण आदि कार्यों का किया निरीक्षण
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH गौरेला पेंड्रा मरवाही, जून 2024, कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने आज जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत चल रहे निर्माण कार्यों-तालाब गहरीकरण, नाला सफाई, डबरी निर्माण, अमृत सरोवर सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्यों की गुणवत्ता, मस्टरोल के अनुसार मजदूरों की उपस्थिति संख्या, मजदूरी भुगतान, कार्यस्थल पर मजदूरों की सुविधा के लिए छाया, पानी, दवाई कीट आदि की जानकारी ली।
क्लेक्टर ने पेंड्रा ब्लाक के ग्राम पंचायत कूड़कई में जमुनई तालाब गहरीकरण और ग्राम पंचायत पिपलामार में खुज्जी नाला में गाद सफाई कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने मरवाही ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोदवाही में तालाब गहरीकरण एवं सीएम घोषणा के तहत नवनिर्मित सर्व आदिवासी भवन और ग्राम पंचायत धनपुर में भौतरा तालाब के नहर की गाद सफाई कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने धनपुर में हितग्राही मूलक योजना के तहत मंगल सिंह के खेत में बन रहे डबरी निर्माण का अवलोकन किया और हितग्राही मंगल सिंह से डबरी के उपयोग के बारे में चर्चा की।
कलेक्टर गौरेला विकासखंड के बैगा बाहुल्य ग्राम पंचायत डाहीबहरा के बरटोला में बन रहे अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान संबंधित जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, तकनीकी सहायकों, रोजगार सहायकों और मेट से कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने तलाब के मेढ़ो पर वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए) श्री कौशल प्रसाद तेंदुलकर भी उपस्थित थे।