
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH रायपुर/2024/ प्रदेश के राजस्व, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा ने अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगलमय एवं स्वस्थ जीवन की कामना की है। अपने बधाई संदेश में मंत्री वर्मा ने कहा कि अक्षय तृतीया का पुण्य पर्व सभी के जीवन में सुख एवं समृद्धि बढ़ाता है। सनातन संस्कृति में अक्षय तृतीया का दिन मांगलिक कार्यों के लिए विशेष तौर पर बहुत शुभ माना जाता है। यह पर्व आप सभी के जीवन में आरोग्यता, समृद्धि एवं संपन्नता ले कर आये, यही भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी से कामना है।

साथ ही मंत्री वर्मा ने सभी नागरिकों को परशुराम जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि शस्त्र और शास्त्र के मर्मज्ञ श्री परशुराम जी का समाज में न्याय की स्थापना करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनके जीवन से हमें यही प्रेरणा मिलती है कि कठिनाइयां कितनी भी आएं, सत्य और न्याय के पथ पर चल सफलता अर्जित होती है।
















