चंद्रप्रकाश व्यास प्रबंधक अपेक्स बैंक, सेवानिवृत्त हुए।
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : अपेक्स बैंक के प्रबंधक श्री चंद्रप्रकाश व्यास आज 62 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर बैंक सेवा से सेवानिवृत्त हो गए। अपेक्स बैंक मुख्यालय नवा रायपुर में आज दिनाँक 30.04.2024 को श्री सी पी व्यास को सेवानिवृत्त पर विदाई दी गई। साथ ही अपेक्स बैंक शाखा शारदा चौक और पंडरी द्वारा विदाई दी गई। नवा रायपुर मुख्यालयमे आयोजित विदाई समारोह में अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक श्री के एन कांडे द्वारा बैंक की ओर से श्री सी पी व्यास का समृति चिन्ह, साल श्रीफल से अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर डीजीएम श्री भूपेश चंद्रवंशी, ओएसडी श्री अनूप अग्रवाल, एजीएम श्री अरुण पुरोहित, एजीएम श्री एल के चौधरी, एजीएम श्री अजय भगत,प्रबंधक श्री गुंजार सिंह ठाकुर, प्रबधक श्री अभिषेक तिवारी, संवर्ग अधिकारी श्री सुधीर सोनी एवं बड़ी संख्या में बैंक के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।