पीएम मोदी के ख़िलाफ़ आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया कॉंग्रेस ने , चुनाव आयोग से की शिकायत
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH कांग्रेस नेता सलमान ख़ुर्शीद, मुकुल वासनिक, पवन खेड़ा और गुरदीप सप्पल ने निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात कर प्रधानमंत्री का आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें दर्ज कराई हैं.उन्होंने अधिकारियों से छह शिकायतें की हैं, जिनमें से दो पीएम नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ है.
जयराम रमेश ने एक ट्वीट में कहा, ” हमें उम्मीद है कि आयोग संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करेगा. हम इस सरकार का पर्दाफ़ाश करने के लिए सभी राजनीतिक और कानूनी रास्ते अपनाते रहेंगे.”
आठ अप्रैल को दायर की गई शिकायत में कांग्रेस ने पीएम मोदी के ख़िलाफ़ शिकायत की है.कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के घोषणापत्र की तुलना मुस्लिम लीग के विचार से करना देश को बांटने की कोशिश है.कांग्रेस ने एक शिकायत में दिल्ली यूनिवर्सिटी के अलग-अलग कॉलेजों में ‘विकसित भारत’ अभियान के तहत पीएम के बड़े-बड़े होर्डिंग और बैनरों को आचार संहिता का उल्लंघन हैं.एक शिकायत दूरदर्शन के ख़िलाफ़ भी शिकायत की है. ये मामला ‘केरला स्टोरी’ फ़िल्म के प्रसारण से जुड़ा है.