कनाडा में सूर्य ग्रहण देखने के लिए लोग नियाग्रा फॉल्स के आसपास जमा हुए
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH कनाडा में सूर्य ग्रहण देखने के लिए लोग नियाग्रा फॉल्स के आसपास जमा हुए . नियाग्रा फॉल्स के पार्क अधिकारियों ने बताया कि यहां काफी लोगों के आने की संभावना है.
बड़ी संख्या में पर्यटक भी सूर्य ग्रहण के लिए यहां आ रहे हैं. यहां का तापमान क़रीब 10 डिग्री सेल्सियस है और लोग यहां कंबल और जैकेट में ग्रहण की प्रतीक्षा कर रहे हैं. अमेरिका में डलास, इंडियानापोलिस, क्लीवलैंड और बफेलो में लोग जमा हो रहे हैं.
चंद्रमा, सूर्य की तुलना में पृथ्वी से 400 गुना अधिक निकट है, लेकिन चंद्रमा आकार में सूर्य से 400 गुना छोटा भी है.टोटलिटी नाम की किताब में लेखक मार्क लिटमैन लिखते हैं कि अगर चंद्रमा डायमीटर में 273 किलोमीटर छोता होता या दूर होता तो लोग अभी इस तरह का चंद्रग्रहण देख ही नहीं पाते.इसके चलते ही जब चंद्रमा एक सीधी रेखा के बिंदू के तौर पर सूर्य और पृथ्वी के बीच आता है, तो यह सूर्य को ढक लेता है और हमें ग्रहण दिखाई देता है.