PRSU ने जारी किया उत्तर पुस्तिका का प्रारूप, अब विद्यार्थियों को नहीं जाना पड़ेगा परीक्षा केंद्र – इस लिंक पर डाउनलोड करें आंसर शीट

Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय ने उत्तर पुस्तिका का प्रारूप जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिकाएं जमा करने और देने परीक्षा केन्द्रों में बुलाए जाने के मामले को उच्च शिक्षा विभाग ने संज्ञान में लिया था। इसे सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी की गई गाइडलाइन का इसे उल्लंघन बताया था। जिसके चलते उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई थी।

अब वही पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने उत्तर पुस्तिका का प्रारूप जारी कर दिया है। अब विद्यार्थियों को महाविद्यालय एवं परीक्षा केंद्र में आने की आवश्यकता नहीं होगी। परीक्षार्थियों के लिए प्रश्न पत्र विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.prsu.ac.in तथा www.prsuuniv.in पर अपलोड किया जाएगा। प्रश्न पत्र प्राप्त न होने की स्थिति में परीक्षार्थी समीपस्थ महाविद्यालय से संपर्क करके प्राप्त कर सकते हैं। उत्तर पुस्तिका के रूप में परीक्षार्थी को सामान्य A4 साइज पेपर अधिकतम 32 पर उत्तर लिखने के लिए उपयोग किया जाना है।

परीक्षार्थी द्वारा उत्तर पुस्तिका का मुख्य पृष्ठ विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त किया जाएगा प्रिंट करने में असुविधा हो तो मुख्य पृष्ठ का प्रारूप A4 साइज के पेपर पर स्वयं भी पेन से बना सकते हैं। परीक्षार्थी अपनी अंतिम परीक्षा समाप्ति उपरांत 5 दिवस के अन्दर समस्त उत्तर पुस्तिकाओं को एक साथ बंद लिफाफा में परीक्षा केंद्र को डाक, कोरियर, स्पीड पोस्ट से प्रेषित करें एवं पावती रसीद अपने पास सुरक्षित रखें।

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *