निर्माण कार्यों के लिए कलेक्टर ने 75 लाख रुपये से अधिक की स्वीकृति

सांसद श्री मंडावी की अनुशंसा पर
उत्तर बस्तर कांकेर, 06 फरवरी 2024

सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत लोकसभा क्षेत्र कांकेर के सांसद श्री मोहन मण्डावी की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह द्वारा चार विकासखण्डों में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए कुल 75 लाख रूपये से अधिक की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
             विकासखण्ड कांकेर अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगारभाट गोड़वाना भवन के पास कॉमन वर्क शेड निर्माण कार्य हेतु 01 लाख 95 हजार 800 रूपये, ग्राम पंचायत तेलावट में टीन शेड निर्माण हेतु 05 लाख रूपये तथा ग्राम पंचायत ठेलकाबोड़ में सीफ्टिंग ऑफ एल.टी. लाईन स्टी. नं. हेतु 66 हजार 200 रूपये स्वीकृत किया गया है। इसी प्रकार चारामा विकासखण्ड अंतर्गत टीन शेड निर्माण कार्य के लिए ग्राम पंचायत गोटीटोला में नाई घर के पास और हल्बा समाज भवन के पास टीन शेड निर्माण हेतु 05 लाख रूपये, ग्राम पंचायत चिनौरी में गोटापारा और रामसत्ता मंच के पास डिहीपारा हेतु 04 लाख 50 हजार रूपये, ग्राम पंचायत बासनवाही शिव चौक के पास टीन शेड निर्माण हेतु 01 लाख रूपये, ग्राम पंचायत जेपरा में टीन शेड निर्माण हेतु 05 लाख रूपये, ग्राम पंचायत चांवड़ी, केकतीपरा कोटतरा, परसोदा साहूपारा और मानस मंच के पास किशनपुरी के लिए 05-05 लाख रूपये, ग्राम मुड़खुसरा हेतु 03 लाख रूपये तथा ग्राम पंचायत तेलगरा के सुरावण्ड सामुदायिक भवन के पास टीन शेड निर्माण कार्य हेतु 05 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसी तरह कोयलीबेड़ा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत केसेकोड़ी गट्टाकाल, ग्राम  कौड़ोसाल्हेभाट और ग्राम पंचायत आलपरस गुन्दुल में टीन शेड निर्माण कार्य हेतु 03-03 लाख रूपये तथा ग्राम पंचायत भवन के पास पी.व्ही. 101 विष्णुपुर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 05 लाख रूपये एवं नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मारवाड़ी बतबनी में सामुदायिक भवन के पास टीन शेड निर्माण हेतु 05 लाख और ग्राम पंचायत बिरनपुर के शीतला चौक के पास करिहापहर में सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य के 04 लाख 91 हजार 600 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर द्वारा प्रदान की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *