पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लाभ हेतु ऑनलाइन पंजीयन जारी
गरियाबंद,06 फरवरी 2024
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। जिसमें कारीगरों और शिल्पकारों की पहचान विश्वकर्मा के रूप मंे कर उन्हें लाभ प्रदान किया जाना है। कौशल उन्नयन कार्यक्रम से जोड़कर उनका कौशल विकास करना, उन्हें आधुनिक औजार/टूल किट प्रदान करना, उन्हें संपर्शिक मुक्त ऋण प्रदान करना पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य है। जिसके अंतर्गत 18 घटकों को शामिल किया गया है, जिसमें कारीगर, कारपेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, डालिया, चटाई, झाडू बनाने वाले, पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी एवं मछली जाल निर्माता इत्यादि हितग्राहियों को लाभांवित किया जाना है। जिसमें हितग्राहियों का पंजीयन लोक सेवा केन्द्र (सीएससी) के माध्यम से पीएम विश्वकर्मा पोर्टल/मोबाईल एप पर, आधार आथेंटिकेशन के माध्यम से आवश्यक दस्तावेज- आधार, मोबाईल नम्बर, बैंक विवरण, राशन कार्ड से किया जाना है। यह पंजीकरण पूर्णतः निशुल्क है। प्रथम चरण में हितग्राहियों का प्रमाणीकरण सरपंचों के माध्यम से किया जाना है। योजनांर्तत चिन्हित एवं प्रमाणित हितग्राहियों को 5 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमें प्रति प्रशिक्षाणार्थी 500 रूपये प्रतिदिन मानदेय राशि प्रदाय किया जायेगा। प्रशिक्षित हितग्राहियों को ई-वाउचर/ई-रूपी के माध्यम से 15 हजार रू. तक टूल किट प्रदान किये जायेगें। 5 प्रतिशत रियायती ब्याज पर ऋण सहायता 18 महीने के पुनर्भुगतान के लिए पहली किश्त 1 लाख रू. मिलेगा, जरूरत पढ़ने पर 30 महीने के पुनर्भुगतान के लिए दूसरी किश्त 2 लाख रू. तक लोन दिया जायेगा। इच्छुक हितग्राही ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के लिये अपने नजदीकी लोक सेवा केन्द्र (सीएससी) में जाकर पीएम विश्वकर्मा पोर्टल/मोबाइल एप पर पंजीयन के माध्यम से योजना का लाभ ले सकते हैं। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री दीनबंधु ध्रुव ने बताया कि इस योजना के तहत गरियाबंद जिले में 4435 लोगों का ऑनलाईन पंजीयन किया गया है। जो निरंतर जारी है। जिसमें से ग्राम पंचायतों/ स्थानीय नगरीय निकायों द्वारा प्राप्त आवेदनों का प्रथम चरण का सत्यापन किया गया। आज जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक में आवेदनों का द्वितीय चरण का सत्यापन हेतु अनुशंसा की गई। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु संयुक्त जिला कार्यालय भवन कक्ष क्रमांक-92, कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र गरियाबंद फोन नं. +91-07706-241268 पर संपर्क कर सकते है।