राजस्थान में 25 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में 74.13 फ़ीसदी मतदान हुआ, सबसे अधिक मतदान जैसलमेर ज़िले में हुआ.
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH राजस्थान में 25 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में 74.13 फ़ीसदी मतदान हुआ l चुनाव आयोग के मुताबिक़ राजस्थान की 199 सीटों पर कुल 1862 उम्मीदवार खड़े थे. यहां मतदाताओं की संख्या 5,25,38,105 है. इनमें 18 से 30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 युवा मतदाता शामिल हैं.
नए मतदाताओं की संख्या 22,61,008 है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के मुताबिक़ शाम 5 बजे तक सबसे अधिक मतदान जैसलमेर ज़िले में हुआ. हनुमानगढ़ और धौलपुर ज़िले दूसरे नंबर पर रहे.
गुप्ता ने कहा कि जिन मतदान केंद्रों पर झड़प की घटनाएं हुई हैं वहां पुनर्मतदान के बारे में फैसला पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के बाद लिया जाएगा.उन्होंने कहा कि कहीं भी मतदान प्रक्रिया रुकने की सूचना नहीं है. कुछ बूथों पर ईवीएम की खराबी पर उन्होंने कहा कि गड़बड़ी की संख्या राष्ट्रीय औसत से कम है.