श्रद्धा महिला मण्डल द्वारा आयोजित आनंद मेले में महिलाओं सहित 20 लाभार्थियों को दिए गए ई-रिक्शा एवं हाथ ठेला
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH श्रद्धा महिला मण्डल एसईसीएल बिलासपुर द्वारा 25-26 नवंबर के बीच आयोजित दो-दिवसीय आनंद मेले में आज महिला स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भरता के तहत महिला सशक्तिकरण मुहिम के तहत आर्थिक रूप से अक्षम महिलाओं को सहित 20 लाभार्थियों को ई-रिक्शा एवं हाथ ठेला प्रदान किए गए। उक्त ई-रिक्शा एवं हाथ ठेला श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा एवं एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला श्रीमती पूनम मिश्रा के करकमलों से प्रदान किए गए।
लाभार्थियों में 10 महिलाओं को ई-रिक्शा प्रदान किए गए एवं 4 महिलाओं एवं 6 पुरुषों को हाथ ठेला प्रदान किए गए। आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से आने वाले लाभार्थियों विशेषकर महिलाओं को ई-रिक्शा एवं हाथ ठेला मिलने से उन्हें स्वरोजगार का जरिया मिलेगा जिससे वे आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर पाएंगे।
ई-रिक्शा एवं हाथ ठेले पाकर महिलाएं बेहद खुश नज़र आईं एवं उन्होने कहा कि ई-रिक्शा एवं हाथ ठेला प्रदान करने के लिए हम श्रद्धा महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा के बहुत-बहुत आभारी हैं एवं इससे हमें जीवन-यापन करने में बहुत मदद मिलेगी।
इस अवसर पर श्रद्धा महिला मण्डल उपाध्यक्षा श्रीमती रीतांजली पाल, सहित सदस्यागण श्रीमती राजी श्रीनिवासन, श्रीमती संगीता कापरी, श्रीमती सुजाता खमारी उपास्थित रहीं।