राज्य सरकार 27 नवंबर को गुरु नानक देव के ‘प्रकाश पर्व’ पर एक अनूठी पहल की शुरुआत करेगी : मुख्यमंत्री मान
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH रायपुर /अमृतसर,मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार 27 नवंबर को गुरु नानक देव के ‘प्रकाश पर्व’ पर एक अनूठी पहल की शुरुआत करेगी मुख्यमंत्री मान ने कहा कि 27 नवंबर से राज्य के लोग घर बैठे 42 जन हितैषी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र को प्रमुखता से आगे ले जाया जाएगा और इस संबंध में राज्य सरकार पहले से ही सभी प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि इस पहल से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी क्योंकि उन्हें इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अब दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा। मान यहां एक सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय के शताब्दी समारोह कार्यक्रम के दौरान ओपीडी ब्लॉक एवं ओटी कॉम्प्लेक्स, छात्रावास, ऑडिटोरियम आदि का उद्घाटन करने के बाद एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत लोगों को बिना किसी असुविधा के 40 से 42 सेवाएं उनके घर पर उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य को ‘चिकित्सा पर्यटन केंद्र’ के रूप में विकसित किया जाएगा