सामरी विधानसभा से कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज बीजेपी में शामिल होंगे
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH सामरी विधानसभा से कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज बीजेपी में शामिल होंगे. कांग्रेस ने इस बार उन्हें टिकट नहीं मिलने पर चिंतामणि महाराज नाराज हैं जिसके मुताबिक वे अब बीजेपी के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामेंगे.
सूत्रों के मुताबिक रायपुर के बीजेपी नेता हेलीकॉप्टर लेकर उन्हें लेने निकल गए हैं.आपको बता दे कि चिंतामणि महाराज का जन्म भी उस तारीख को हुआ जिस तारीख को देश को गणतंत्र मिला l उनका जन्म वर्तमान बलरामपुर जिले के श्रीकोट गांव में 26 जनवरी 1968 मे हुआ था। उनके पिता का नाम रामेश्वर है। चिंतामणि महाराज ने 11 वीं मेट्रिक तक की शिक्षा ग्रहण की है। सबसे खास बात यह है कि उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा शुरू से आखिरी तक संस्कृत में ही पूरी की है। चिंतामणि महाराज की शादी 26 मई 1992 को रविकला सिंह के साथ हुई थी। उनके 2 पुत्र व तीन पुत्री है। जो सभी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। कृषि उनका मुख्य पेशा है और उन्होंने अपना स्थायी निवास गहिरा गुरु आश्रम,बिलासपुर चौक भाथुपारा, अंबिकापुर में बना रखा है।
चिंतामणि महाराज खुद तो खेती करते ही है, साथ ही युवाओं को खेती के लिए प्रेरणा देते हैं। उनका मानना है कि खेती देश का परंपरागत व्यवसाय है और 80 प्रतिशत लोगो की आजीविका पहले खेती से चलती थी। अब भी युवा खेती से जुड़ कर बेरोजगारी दूर करने के साथ ही अच्छी आय अर्जित कर सकतें है और देश को आगे बढ़ाने में योगदान दे सकते हैं। खेती के अलावा गौ पालन व गौ सेवा भी करना चिंतामणि महाराज को पसंद है।