छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग को अपनी स्टार प्रचारकों की लिस्ट सौंपी
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH शुक्रवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग को अपनी स्टार प्रचारकों की लिस्ट सौंप दी है। इस लिस्ट में 37 नाम शामिल किए गए हैं।इनमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और AAP के संगठन महासचिव संदीप पाठक का नाम भी शामिल है। स्टार प्रचारकों की सूची में तीसरे और पांचवे नंबर पर मनीष सिसोदिया और संजय सिंह का नाम भी है, जो अभी कथित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद हैं।वहीं दिल्ली और पंजाब के मंत्रियों के अलावा, AAP सांसद राघव चड्ढा और क्रिकेटर हरभजन सिंह को AAP ने छत्तीसगढ़ के लिए स्टार प्रचारक बनाया गया है।छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है. 7 और 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।