भारतीय बौद्ध महासभा जिला ईकाई द्वारा डॉ.बाबा साहेब आंबेडकर चौक पर 67 वाॅ धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस मनाया गया l
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : भारतीय बौद्ध महासभा जिला ईकाई द्वारा सुबह 10:00 बजे डॉ.बाबा साहेब आंबेडकर चौक पर 67 वाॅ धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस मनाया, कार्यक्रम की सुरूआत सर्वप्रथम बोधीसत्व डाँ. बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मोमबत्ती प्रज्वलित कर उनके कार्यों को याद कर उन्हे नमन् किया गया. इस अवसर पर उपस्थित भारतीय बौद्ध महासभा के राष्ट्रीय ट्रस्टी महासचिव शंकरराव डेंगरे , एडवोकेट भीमराव कांबले ,प्रदेश महासचिव भोजराज गौरखेड़े , जिला अध्यक्ष प्रकाश रामटेक जी, बिम्बिसार, नरेन्द्र बोरकर , बेनीराम गायकवाड़, मदनलाल मेश्राम, दिलीप टेंभूरने, खुशाल टेंभूरने, योगेश रावत,संदीप डोंगरे, यशवन्त ठाकरे,संतकुमार रामटेके, ओ.पी.मेश्राम, सुरेश सहारे,बी.बी.गजभिये, करुणाताई वासनिक, संध्याताई बडोले, सुनंदाताई बघेल, वैशालीताई मेश्राम, रजनीताई घरडे, येमुताई मेश्राम, माधुरीताई बौध्द, यामिनीताई बौध्द, संगीताताई बौध्द, भावनाताई बौध्द, धममेगा ताई, सुनीताताई बौध्द एव्ं समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी जिला महासचिव विजय गजघाटे ने दिया है.