विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज नवरात्रि के प्रथम दिन कॉंग्रेस ने प्रत्याशियों की सूची जारी की, देखे सूची
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज नवरात्रि के प्रथम दिन, शुभ अवसर पर कॉंग्रेस ने प्रत्याशियों की सूची जारी की सभी प्रत्याशियों को छत्तीसगढ़ विषेश की ढेरो शुभकामनाये l
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। जारी सूची में पार्टी ने 30 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई है। जारी सूची के मुताबिक 6 नए चेहरों को मौका दिया गया है और 6 विधायकों की टिकट कटी है. वहीं जगदलपुर सीट के लिए नाम अभी नहीं आया है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के सामने कांग्रेस ने गिरीश देवांगन को मौदान में उतारा है.ममता चंद्राकारछन्नी साहू शिशु पाल शोरी गुरु दयाल बंजारे अनूप नाग दलेश्वर साहू राजवन कुंजाम देवती कर्मा की जगह उनके बेटे छविंद्र कर्मा को टिकट मिला मंत्री गुरु रुद्र की सीट बदली है.उन्हें नवागढ़ से गुरु दयाल सिंह बंजारे की जगह प्रत्याशी बनाया गया है. दंतेवाड़ा से देवती कर्मा के बदले उनके पुत्र छबिंद्र कर्मा को मौका दिया गया है. वहीं पंडरिया से ममता चंद्राकर की जगह नीलकंठ चंद्रवंशी, डोंगरगढ़ से भुवनेश्वर सिंह बघेल की जगह हर्षिता स्वामी बघेल, खुज्जी में छन्नी साहू की जगह भोला राम साहू को टिकट दिया गया है. वहीं अंतागढ़ से अनूप नाग की टिकट काटकर रूप सिंह पोटाई को मौका दिया गया है.