एनएमडीसी ने स्थापना के बाद अब तक का सर्वोत्तम एच-1 प्रदर्शन दर्ज किया
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH हैदराबाद, 3 अक्टूबर 2023 : भारत का सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी ने सितंबर 2023.माह में लौह अयस्क के 03 मिलियन टन उत्पादन और 3.11 मिलियन टन बिक्री के साथ शानदार प्रदर्शन दर्ज किया है, जो कि उत्पादन में 10% और बिक्री में 7% माह-दर-माह वृद्धि के साथ स्थापना के बाद अब तकका सर्वोत्तम प्रदर्शन है ।इस राष्ट्रीय खनिक ने सितंबर 2023 तक लौह अयस्क के 19.56 मिलियन टन उत्पादन और 20.53 मिलियन टन बिक्री के साथ शानदार अर्ध-वार्षिक प्रदर्शन रिकार्ड किया है ।
पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में उत्पादन और बिक्री आंकड़ों में क्रमश: 21% और 25% की महत्वपूर्ण वृद्धि के साथ इसने स्थापना के बाद अबतक का ऐतिहासिक सर्वोत्तम प्रथम अर्ध-वार्षिक (एच-1) उत्पादन और बिक्री का कीर्तिमान स्थापित किया है ।कंपनी के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए श्री अमिताभ मुखर्जी, सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) ने कहा कि,‘एनएमडीसी परिवर्तन की राह पर अग्रसर है और हमारे आँकड़े इस बात की गवाही देते हैं । अपनी दृढ़ योजनाओं, द्रुत प्रोद्योगिकी में उन्नति और सुसंगत निगरानी के साथ हमने कंपनी के इतिहास में हमारा सर्वोत्तम एच-1 प्रदर्शन हासिल किया है ।
एनएमडीसी ने मानसून के दौरान भी महत्वपूर्ण वृद्धि की है औरहम इस बढ़त को बरकरार रखते हुए वर्ष 2030 तक 100 मिलियन टन का लक्ष्य प्राप्त करेंगे ।‘इस्पात की खपत को बढ़ाने के लिए सुसंगत प्रयासों और देश में घरेलू इस्पात की मांग में वृद्धि को पूरा करनेके लिए कच्चे माल की निरंतर आपूर्ति के साथ एनएमडीसी पुन: एक बार अपने पूर्व-स्थापित रिकार्ड से आगे बढ़ गया है और जिम्मेदार व पर्यावरण-हितैषी खनन पद्धतियों के उद्योग बेंच मार्क को स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है ।