एनटीपीसी सीपत में “एक साथ 1 घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान करें” कार्यक्रम का आयोजन

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH एनटीपीसी सीपत में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त दिनांक 22.09.2023 के अनुसार दिनांक 01 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10 बजे “एक साथ 1 घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान करें” कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री रमानाथ पुजारी, परियोजना प्रमुख ने सभी उपस्थित सदस्यों को स्वच्छता की शपथ दिलाई| उन्होंने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि सीपत परिवार के सभी सदस्य आज संकल्प लें कि सूखे और गीले कचरे का समुचित निपटान हरे और नीले रंग के डस्टबीन का उपयोग करते हुए करेंगे| इसके अलावा इस परिसर में एकल उपयोग प्लास्टिक का उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंध करेंगे तथा कहीं पर भी पानी की बरबादी को भी पूर्ण रूप से रोकेंगे| उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि एकल उपयोग प्लास्टिक की जगह स्थानीय कोंपेरेटिव के द्वारा तैयार किए गए कपड़े के थैले को बढ़ावा दें, जिससे टाउनशिप एकल उपयोग प्लास्टिक से मुक्त होगा स्थानीय कोंपेरेटिव के लिए आय के स्रोत का सृजन होगा|

इसके पश्चात सभी ने परिसर की सड़कों तथा संस्कृति क्लब के परिसर की सफाई की| इस कार्यक्रम में सीपत स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा एशोसिएट एजेंसी के कर्मचारी , यूनियन व एशोसिएसन के सदस्य काफी संख्या में उपस्थित होकर इस सफाई अभियान को सफल बनाया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *