मुख्यमंत्री मदर्स डे के मौके पर सूरजपुर के वृद्धाश्रम स्नेह संबल पहुंचे 

  📅08 मई 2022

केक काटकर वृद्ध माताओं का मुंह मीठा कराया 
वृद्धजनों को शाल भेंटकर लिया उनका आशीर्वाद

रायपुर, 08 मई 2022

केक
काटकर
 वृद्ध
 माताओं

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज मदर्स डे के मौके पर सूरजपुर जिला मुख्यालय के तिरसींवा स्थित स्नेह संबल वृद्धाश्रम पहुंचकर वहां रह रहे वृद्धजनों के बीच महतारी दिवस मनाया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सभ वृद्धजनों से एक-एक कर भेंट-मुलाकात की और उनसे कुशलक्षेम पूछा। मुख्यमंत्री ने वृद्धाश्रम में सभी की मौजूदगी में केक काटा और उन्हें अपने हाथों से केक खिलाया। महतारी दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री ने वृद्धजनों को शाल भेंटकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। 
यहां यह उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने भेंट-मुलाकात अभियान के बीते 4 मई से सरगुजा संभाग के दौरे पर है। आज मुख्यमंत्री सूरजपुर जिले के प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में लोगों से भेंट-मुलाकात करने के बाद शाम को जिला मुख्यालय सूरजपुर पहुंचने के बाद तिरसींवा वृद्धाश्रम गए और वहां वृद्धजनों के बीच मदर्स डे मनाया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री खेल साय सिंह, सूरजपुर जिले के प्रभारी सचिव श्री पी. दयानंद, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. एस. भारतीदासन, कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा, सीईओ जिला पंचायत श्री राहुल देव सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे। 
क्रमांक: 972

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MATS UNIVERSITY

ADMISSION OPEN


This will close in 20 seconds