विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा एवम पार्षद पुरषोत्तम बेहरा ने भगत सिंह स्कूल में छात्रों को किया सायकल वितरण
उत्तर विधानसभा के विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा एवम गुरु गोविंद सिंह वार्ड के पार्षद श्री पुरषोत्तम बेहरा ने भगत सिंह शास.पूर्व माध्यमिक विद्यालय पंडरी में छात्रों को सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने छात्रों को सायकल वितरण कर छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भेट की साथ ही विधायक जुनेजा ने शैक्षणिक गांतिविधियो की जानकारी ली विद्यालय परिसर में 64 लाख निर्माणधीन अधोसंरचनाओ जीर्णोद्धार कार्य की समीक्षा की विद्यालय प्रशासन द्वारा वाटर कूलर लगाने के लिए आग्रह किया जिसमे विधायक ने जल्द ही जल्द ही लगाने के लिए अधिकारियो निर्देशित किया इस अवसर पर पार्षद पुरषोत्तम बेहरा, सेवक महानंद,मनोज बागिवार प्रभारी प्राचार्य,अशोक श्रीवासन,हरबंश सोनवानी संकुल सम्वन्यक,अख्तर खान, सरला ठाकुर ,शायरा बानो,शिलास चरण,पप्पू ईरानी, ओम प्रकाश चंद्राकर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।