एनएच 30 में ट्रेलर पलटने से रायपुर जबलपुर मार्ग पर राहगीरों को आने-जाने में भारी परेशानी, बड़ी गाड़ियों सहित यात्री बसे जाम में फंसी
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH कवर्धा। लोहे का चादर लेकर राजधानी रायपुर से राजस्थान के भिवाड़ी जा रहे ट्रेलर वाहन चिल्फी घाटी नागमोरी के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में चालाक-परिचालक को चोट आई है, जिन्हें बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज जारी है. वहीं हाईवे पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है.
एनएच 30 में ट्रेलर पलटने से रायपुर जबलपुर मार्ग पर राहगीरों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है. एनएच 30 चिल्फी घाटी नागमोरी में 5 घंटों से 07 किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है. मौके पर पहुंची पुलिस जाम को हटाने की कोशिश कर रही है. क्रेन की मदद से ट्रेलर वाहन को रास्ते से हटाने की कोशिश की जा रही है, ताकि रास्ता क्लियर किया जा रहा है और आवाजाही शुरु हो सके. चिल्फी पुलिस मौके पर मौजूद है. बड़ी गाड़ियों सहित यात्री बसे जाम में फंसी है. इससे लोगों को परेशानियों का सामना पड़ रहा है.