महासमुन्द क्षेत्र में 6 करोड़ 80 लाख की लागत से होगा सड़क निर्माण कार्य

Read Time:3 Minute, 31 Second


संसदीय सचिव के प्रयास से मिली सड़क निर्माण की स्वीकृति

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH महासमुन्द। क्षेत्र में 6 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से तीन स्थानों पर सड़क निर्माण कराया जाएगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति मिली है। जिस पर ग्रामीणों ने संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर का आभार जताया है।
यहां यह बताना लाजिमी होगा कि बेमचा-परसवानी मुख्य मार्ग से गोटियाखार तक डामरीकरण, महासमुन्द के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल तक पहुंच मार्ग व रामाडबरी से बावनकेरा तक सड़क निर्माण के लिए ग्रामीण लंबे समय से मांग कर रहे थे। ग्रामीणों की मांग पर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही प्रभारी मंत्री व लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू का ध्यानाकर्षित कराया था। बाद इसके सड़क निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कराई है। जिसमें बेमचा-परसवानी मुख्य मार्ग से गोटियाखार तक डामरीकरण के साथ ही पुल पुलिया निर्माण के लिए 289.77 लाख रुपए, महासमुन्द के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल तक पहुंच मार्ग निर्माण के लिए 136.81 लाख तथा रामाडबरी से बावनकेरा तक सड़क निर्माण के लिए 253.71 लाख रुपए की स्वीकृति शामिल है। राशि की स्वीकृति पर
पर वीरेन्द्र चंद्राकर, संतोष चंद्राकर, देवेन्द्र चंद्राकर, हरिश्चन्द ध्रुव, डिगेश चंद्राकर, विष्णु चंद्राकर, अजय कहार, कोमल चंद्राकर, संदीप चंद्राकर, राहुल चंद्राकर, योगेश कोटवार, अभिषेक चंद्राकर, पीताम्बर साहू, ओंकार चंद्राकर, लखन सेन, विनोद नाग, गौतम बंजारे, शत्रुघन कोसरे, तुकाराम कोसरे, भोलाराम विश्वकर्मा, रायसिंग दीवान, रविचंद बंजारे, खिलावन रात्रे, धनेश गायकवाड, मनोज कोसरे, रविन्द्र टंडन, विमल दीवान, विमलेश बंजारे, सनत कोसरे, नोहर बंजारे, लोहित गिलहरे, संजय भारती, मंगलू बारले, भुनेश्वर डहरिया, समारू सोनवानी, हेमकुमार गिलहरे, संतोष नारंग आशाराम सोनवानी, हेमकूमार पटेल
राजू आवडे, लखन सोनटेके,
शैलेन्द्र राम गेंदरे, राजू गिलहरे
रमेश यादव आदि ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %