कल दोपहर राजधानी में लॉकडाउन को लेकर बुलायी गयी बड़ी बैठक – प्रभारी मंत्रीयों और कलेक्टर महोदय की मौजूदगी में फैसला होगा , लॉकडाउन बढ़ेगा या फिर खत्म
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : रायपुर, राजधानी में लॉकडाउन को लेकर एक एक बड़ी बैठक होने जा रही है। प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में लॉकडाउन को बढ़ाने या ना बढ़ाने को लेकर चर्चा की जायेगी। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे, जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी, विधायक व सांसद भी मौजूद रहेंगे। कलेक्टर एस भारतीदासन नेे छत्तीसगढ़ विशेष से चर्चा से चर्चा मे बताया कि दोपहर बाद कल बैठक में लॉकडाउन को लेकर चर्चा की जायेगी, उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा l
हालांकि जिस तरह से सूचना मिल रही है, उसके मुताबिक लॉकडाउन में बढ़ोत्तरी को लेकर ना के बराबर संभावना है। हालांकि फिर भी कोरोना के 14 दिन के सायकल को देखते हुए कुछ एक सप्ताह के लिए और लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लिया जा सकता है। लेकिन छत्तीसगढ़ विशेष से चर्चा से बातचीत में शीर्ष अधिकारियों ने लॉकडाउन को बढ़ाने की संभावना ना के बराबर बतायी है।
आपको बता दें कि 22 सितंबर से लगे एक सप्ताह का लॉकडाउन 28 सितंबर की रात खत्म हो रही है। लिहाजा कल दोपहर बुलायी गयी बैठक में ये निर्णय लिया जायेगा कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाये या नहीं। हालांकि कोरोना के आंकड़ों में इस लॉकडाउन के दौरान किसी तरह की कमी देखने को नहीं मिली है। उलट शनिवार को औसत 2500 का आंकड़ा अचानक से 4000 के करीब पहुंच गया। राजधानी में औसत 700 से ज्यादा मरीज सिर्फ राजधानी मे मिल रहे हैं। शनिवार को तो आंकड़ा बेहद डरावना था, क्योंकि प्रदेश के 28 जिलों में से 14 जिलों में 100 से ज्यादा मरीज मिले थे। छत्तीसगढ़ विशेष आम नागरिको से अपील करता है कि लॉक डाउन आगे बड़े ना बड़े पर आप सब समझदारी से काम ले, आज बीमारी ने अपनी जगह बना ली है, ये जरूरी है कि हम सब इस बात को समझे और कार्य ना होने पर घर पर सुरक्षित रहे l कोशिश करे जितना हो सके घर से ही कार्य करे बाहर जाने से बचे, छत्तीसगढ़ विशेष नियमित रूप से इसके ऊपर अपनी निगाहें बनाए हुए है, आज जरूरत है कि हम आगे आने वाला समय को मज़ाक मे मत ले, एवं सभी कार्य घर मे रह ऑनलाइन करे l