ओवर रेट में मास्क और सेनेटाइजर बेचने पर लाइसेंस रद्द, छापामार कार्रवाई जारी मेडिकल स्टोर से मास्क और सेनेटाइजर जब्त कर लिया गया

Read Time:2 Minute, 11 Second

रिपोर्ट मनप्रीत सिंग

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : ओवर रेट में मास्क और सेनेटाइजर बेचने पर लाइसेंस रद्द, छापामार कार्रवाई जारी मेडिकल स्टोर से मास्क और सेनेटाइजर जब्त कर लिया गया है। ।qओवर रेट में मास्क और सेनेटाइजर बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। खाद्य एवं औषधि विभाग छापा मार कर ओवर रेट में मास्क और सेनेटाइजर बेचते पकड़ा है, जिसके बाद मेडिकल स्टोर से मास्क और सेनेटाइजर जब्त कर लिया गया है। यह मामला रायपुर शांति नगर स्थित श्री साईं मेडिकल स्टोर की है, जहां मेडिकल संचालक ओवर रेट पर मास्क और सेनेटाइजर बेचते पकड़ाया है। इस मामले में औषधि नियंत्रक परमानंद वर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि श्री साईं मेडिकल स्टोर में मॉस्क और सेनेटाजर खुदरा मूल्य (MRP) से अधिक पर बेचा जा रहा है। सूचना के मुताबिक़ ग्राहक बनकर श्री साईं मेडिकल स्टोर पहुंचे, जहां से मॉस्क और सेनेटाजर ख़रीदा गया। जानकारी के मुताबिक यहां 10 रुपए के एक मास्क को बीस रुपया में बेचा जा रहा था। वहीं 90 रुपए के सेनेटाजर को डेढ़ सौ रुपया में बेचते हुए बिल के साथ रंगे हाथ पकड़े है। औषधि नियंत्रक ने बताया कि फ़िलहाल दस्तावेज़ खंगालने की कार्रवाई की जा रही है। ऐसे मामले में क़ानूनी कार्रवाई के साथ मेडिकल स्टोर का लाइसेंस कैंसिल किया जाता है। रिपोर्ट की समीक्षा के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %