हर मुस्लिम की होगी जांच, रतनपुर में नूतन चौक सील राजिक अली 23 मार्च को कटघोरा के मुड़ीभाठा बारात लेकर गया था
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : रतनपुर का कटघोरा कनेक्शन सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने अब सख्त कदम उठाने का निर्णय ले लिया है। इसके बाद नूतन चौक को सील कर दिया गया है, वहीं अब एक-एक मुस्लिम की जांच की जाएगी। दरअसल रतनपुर नूतन चौक में रहने वाला राजिक अली 23 मार्च को कटघोरा के मुड़ीभाठा बारात लेकर गया था। उसके बारात में करीब 30 बाराती रतनपुर के शामिल थे। अंबिकापुर रोड के पास मुड़ीभाठा में रहने वाली जाहिदा परवीन के साथ निकाह के बाद रतनपुर में वलीमा का भी आयोजन किया गया, जिसमें रतनपुर और आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। यह खबर फैलते ही पूरे रतनपुर में हड़कंप मच गया है। रतनपुर के सभी मुस्लिम परिवारों के कटघोरा कनेक्शन सामने आने के बाद अब रतनपुर में नूतन चौक इलाके को हॉटस्पॉट मानकर पूरी तरह घेराबंदी कर दी गई है। वहीं रतनपुर के एक एक मुस्लिम के कोरोना जांच की बात कही जा रही है। शुक्रवार सुबह यहां नायब तहसीलदार, सीएमओ मधुलिका सिंह समेत तमाम अधिकारी पहुंच गए, जो हालात का जायजा ले रहे हैं। वहीं सभी से कहा जा रहा है कि जो भी राजिक अली के बारात में गया था या फिर उनके संपर्क में आया है वे सभी सामने आए और अपनी जांच कराएं।