कोरोना संक्रमण के बीच रायपुर में पीलिया का प्रकोप, 10 दिन के भीतर 105 मरीज आए सामने

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह 

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष :  एक ओर जहां पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों पीलिया का प्रकोप छाया हुआ है। ऐसे में रायपुरवासी दोहरी मार झेल रहे हैं।

एक ओर कोरोना का खतरा तो दूसरी ओर पीलिया का डर। इसी बीच खबर आई है कि राजधानी रायपुर में पीलिया मरीजों की संख्या 105 हो गई है। बता दें कि पिछले 10 दिन के भीतर पीलिया के मरीजों की संख्या 7 से 105 आ पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर के आमापारा के बाद अब सड्डू, चंगोराभाठा, महामाया पारा, शहीद चूणामणि वार्ड और मोवा में भी पीलिया के मरीज मिलने लगे हैं। बताया जा रहा है कि इन इलाकों में नगर निगम के नल से गंदे, बदबूदार और किड़े युक्त पानी की सप्लाई की जा रही है।

हालांकि स्थानीय लोगों ने शिकायत की है, लेकिन अभी तक प्रशासनिक अमला ने सुध लेने की जहमत नहीं उठाई है। गौरतलब है कि राजधानी रायपुर के लिए पीलिया की समस्या कोई न​ई नहीं है, हर साल पीलिया की चपेट में आकर यहां दर्जनों लोगों की जान चली जाती है। बावजूद इसके प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *