दुनिया के 2095 अरबपतियों में आचार्य बालकृष्ण सहित 102 भारतीय, अनिल अंबानी नहीं
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : एक दशक से अधिक समय तक हर साल जब फोर्ब्स दुनिया के सबसे बड़े अरबपतियों की सूची जारी करता तो उसमें दो अंबानी होते थे, मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी। 2005 में विरासत में पिता से मिली संपत्ति का बंटवारा होने के बाद दोनों भाई लगभग बराबरी पर थे। शुरुआत में तो ऐसा भी लगता था कि अनिल अंबानी बड़े भाई मुकेश से आगे निकल जाएंगे। लेकिन फिर वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि आज फोर्ब्स की लिस्ट में एक ही अंबानी है।
फोर्ब्स ने 2020 के 2095 अरबपतियों की जो सूची जारी की है उसमें अब अनिल अंबानी का नाम नहीं है। पिछले साल वह 1.7 अरब डॉलर (129.03 अरब रुपये) नेटवर्थ के साथ 1349वें स्थान पर थे। इस साल संपत्ति का नुकसान तो मुकेश अंबानी को भी हुआ है, लेकिन 36.8 अरब डॉलर (2793.12 अरब रुपये) के नेटवर्थ के साथ वह दुनिया में 21वें नंबर पर कायम हैं। पिछले साल वह 50 अरब डॉलर (3795 अरब रुपये) संपत्ति के साथ 13वें स्थान पर थे।
लिस्ट में 102 भारतीय अरबपति
दुनिया के 2095 अरबपतियों में भारत के 102 उद्योगपति शामिल हैं, जिनमें राधाकिशन दमानी, शिव नाडर, गौतम अडाणी से लेकर पतंजलि के सीईओ आर्चाय बालकृष्ण तक शामिल हैं। बालकृष्ण इस सूची में 1851वें नंबर पर हैं। उनकी संपत्ति 1.1 अरब डॉलर (83.49 अरब रुपये) है। पिछले साल 4.9 अरब डॉलर के साथ वह 365वें नंबर पर थे।
राधाकिशन दमानी 78वें नंबर पर
इस सूची में अन्य भारतीयों की बात करें तो 78वें नंबर पर हैं मुंबई के बड़े निवेशक राधाकिशन दमानी, जिन्हें भारत का रिटेल किंग भी कहा जाता है। सुपरमार्केट चेन डीमार्ट के मालिक की संपत्ति 13.8 अरब डॉलर है। दमानी ने 2002 में मुंबई में एक स्टोर से कारोबार की शुरुआत की थी।
हिंदुजा ब्रदर्स और उदय कोटक
91वें नंबर पर हिंदुजा ब्रदर्स हैं, जनका नेटवर्थ 12.9 अरब डॉलर है। श्रीचंद और गोपीचंद लंदन में रहते हैं और प्रकाश मोनेको में, जबकि अशोक मुंबई में रहकर भारत का कारोबार देखते हैं।
दानवीर शिव नाडर का 103वां स्थान
103 वें नंबर पर एचसीएल टेक्नॉलजीज के फाउंडर शिव नाडर हैं, उनकी संपत्ति 11.9 अरब डॉलर है। वह भारत के सबसे बड़े दानवीरों में से एक हैं। वह 66.2 करोड़ डॉलर शिव नाडर फाउंडेशन को दान कर चुके हैं। अमीरों की इस सूची में कोटक बैंक के मालिक उदय कोटक 129 वें स्थान पर हैं। उनकी संपत्ति 10.4 अरब डॉलर है। उनका बैंक भारत के बड़े निजी बैंकों में से एक है।
ये भारतीय भी बड़े अमीरों में शामिल
टेलीकॉम सेक्टर के दिग्गज और भारती एयरटेल के मालिक सुनील मित्तल 8.8 अरब डॉलर संपत्ति के साथ दुनिया में 157वें स्थान पर हैं। उनकी टेलीकॉम कंपनी के पास 41.8 करोड़ यूजर्स हैं। सायरस पूनावाला 165वें, गौतम अडानी 155वें, स्टील किंग लक्ष्मी निवास मित्तल 196वें स्थान पर हैं।