सोनिया गांधी ने सभी राज्यों के कांग्रेस अध्यक्षों से की चर्चा, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कोरोना रोकथाम पर संगठन के कामकाज के बारे में बताया
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को सभी राज्यों के कांग्रेस अध्यक्षों से चर्चा की। सोनिया ने अध्यक्षों से कोरोना रोकथाम पर संगठन के कामकाज को लेकर विस्तार से चर्चा की। वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर राज्य सरकार और संगठन के द्वारा किए कार्यों की प्रशंसा भी की।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बताया कि सोनिया गांधी को हमने छत्तीसगढ़ में संगठन के कामकाज को बताया है। साथ ही सरकार द्वारा सभी वर्गों के लिए किए जा रहे कार्यों को बताया। इस पर सोनिया गांधी संतुष्ट नजर आईं। मरकाम ने बताया कि कोरोना से प्रभावित आमजनों की मदद के लिए पीसीसी कंट्रोल रुम तैयार की है, जिस पर रोजाना समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। वहीं सरकार हर स्तर पर बेहतर काम कर प्रभावितों को राहत दे रही है