
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : देशभर में कोरोना वायरस के चलते लगाए गए 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद ट्रेन चलेंगी या नहीं? इस सवाल का जवाब देश के करोड़ों लोग जानना चाह रहे हैं। कई मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि कुछ नियमों के साथ ट्रेन सेवा देश में शुरू हो जाएगी। इन तमाम अटकलों को विराम देते हुए रेलवे मंत्रालय ने गुरुवार को एक निर्देश जारी किया है। रेलवे ने कहा है फिलहाल भारतीय रेलवे की ऐसी कोई तैयारी नहीं है कि वे 15 अप्रैल से ट्रेनों का संचालन शुरू करे। जब इस संबंध में कोई फैसला लिया जाएगा तो सभी संबंधितों को इसके बारे में सूचित किया जाएगा।
रेल मंत्रालय ने अपने अधिकारिक ट्वीटर एकाउंट पर जानकारी देते हुए कहा है कि रेलवे मंत्रालय ने अभी तक ना तो लॉकडाउन के बाद ट्रेन चलाने और ना ही यात्रियों के लिए कोई यात्रा प्रोटोकॉल जारी किया है, जैसा कि मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है। रेलवे ने कहा है कि ऐसे समय में यात्री सेवाओं को फिर से शुरू करने के मानदंडों के बारे में अटकलें लगाना , भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस के प्रसार से निपटने के लिए 24 मार्च से 14 अप्रैल तक यात्री, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया है। देश भर में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विशेष रूप से माल और विशेष पार्सल ट्रेनें चालू हैं। रेलवे ने सभी आवश्यक वस्तुओं के शीघ्र वितरण के लिए विशेष पार्सल ट्रेनों के लिए समय सारणी भी बनाई है।