जब दूसरी कक्षा के बच्चे ने लिखा पुलिस को पत्र, एसपी ने जताया आभार

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह 

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : जबलपुर, संस्कारधानी में दूसरी कक्षा के छात्र प्रणव शर्मा ने पुलिस को मार्मिक पत्र लिखा है। घर की छत से पुलिसकर्मियों को दिन रात ड्यूटी करते देखकर मासूम के मन में पुलिस के प्रति संवेदना जगाने का विचार आया। दूसरी कक्षा के छात्र प्रणव शर्मा ने पत्र लिखकर कोरोना से लड़ रहे पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया है। आम लोगों की जानबचाने ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का आभार जताते हुए प्रणव ने कुछ इस तरह से भावनाएं प्रकट की पुलिसकर्मियों में भी एक नई आशा का संचार हुआ। जबलपुर एसपी अमित सिंह ने बच्चे का लैटर ट्वीट किया है। एसपी अमित सिंह ने इस पर आभार जताते हुए कहा  बच्चे की भावनाओं से पुलिसकर्मियों में नया जोश आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *