लॉक डाउन के दौरान महाबलेश्वर में घूमते पाए गए DHLF के प्रमोटर कपिल वधावन और उनके परिवार के 22 लोग, मामला दर्ज
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : महाबलेश्वर, लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में महाबलेश्वर पुलिस ने डीएचएलएफ के प्रमोटर कपिल वधावन सहित कंपनी और परिवार के 22 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया गया कि ये सभी लोग लॉक डाउन के दौरान महाबलेश्वर में घूमते पाए गए हैं। मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने सभी लोगों को क्वारंटीन कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार डीएचएलएफ के प्रमोटर कपिल वधावन, उनके परिवार के सदस्य और कंपनी के कुल 22 लोग महाबलेश्वर में शुक्रवार को घूमते पाए गए हैं।
मामले की जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस ने सभी को तत्काल हिरासत में ले लिया और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269, 270, सीआरपीसी की धारा 144 और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 15 के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही सभी को क्वारंटीन कर दिया गया है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे देश में तेजी से फैल रहा है, हालात अब काबू से बाहर होते नजर आ रहा है। वहीं, सरकार अब लॉक डाउन को आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है। लॉक डाउन आगे बढ़ाने के लिए सरकार राज्य की सरकारों से राय ले रही है। वहीं, कोरोना के साइकिल को तोड़ने के लिए सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है कि लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करें। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है।