जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर द्वारा एनटीपीसी सीपत के नगर परिसर स्थित संस्कृति क्ल्ब में ‘मतदाता जागरूकता कार्यक्रम’ का आयोजन

Read Time:4 Minute, 27 Second

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर द्वारा एनटीपीसी सीपत के नगर परिसर स्थित संस्कृति क्ल्ब में ‘मतदाता जागरूकता कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एनटीपीसी सीपत के सभी कर्मचारियों, सीआईएसएफ, ठेकेदारों और संविदा श्रमिकों के काफी संख्या में लोगों ने भागीदारी दिखाई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री एमएल कुशरे, मुख्य महा प्रबंधक , जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के रूप में शामिल हुए, उनके साथ श्रीमती सिद्धि गवेल, तहसीलदार सहित जिला प्रशासन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
एनटीपीसी सीपत में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम का एक हिस्सा था, जिसे स्वीप के नाम से जाना जाता है। यह मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता फैलाने और भारत में मतदान प्रतिशत को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार चुनाव आयोग का प्रमुख कार्यक्रम है। वर्ष 2009 से, यह भारत के मतदाताओं को तैयार करने और उन्हें चुनावी प्रक्रिया से संबंधित बुनियादी ज्ञान से लैस करने की दिशा में काम कर रहा है।
एनटीपीसी सीपत में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों, जो नागरिक और मतदाता हैं, को चुनावी प्रक्रिया के बारे में शिक्षित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया ताकि चुनावी प्रक्रियाओं में उनकी जागरूकता और भागीदारी बढ़ाई जा सके।
स्वीप के पदचिह्नों पर चलते हुए, कार्यक्रम का प्राथमिक लक्ष्य सभी पात्र नागरिकों को मतदान करने और चुनाव के दौरान सूचित निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करके भारत में वास्तव में सहभागी लोकतंत्र का निर्माण करना था। यह कार्यक्रम कई सामान्य और लक्षित हस्तक्षेपों पर आधारित था जो राज्य की सामाजिक-आर्थिक, सांस्कृतिक और जनसांख्यिकीय प्रोफ़ाइल के साथ-साथ चुनावों के पिछले दौर में चुनावी भागीदारी के इतिहास और उससे सीखने के अनुसार तैयार किए गए हैं।
सभी लोगो ने शपथ भी लिया तथा इसके अलावा, प्रतिभागियों द्वारा कई प्रश्न भी उठाए गए जिनका उपस्थित अधिकारियों ने जवाब दिया| कार्यक्रम के दौरान को श्री एमएल कुशरे, मुख्य महा प्रबंधक , जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, श्री आलोक कुमार त्रिपाठी, महाप्रबंधक आरएलआई , श्रीमती सिद्धि गवेल, तहसीलदार, श्री रामस्वरूप सूर्यवंशी , उपाधायक्ष इण्टक, श्री विनोद मनजारे अध्यक्ष बीएमएस ने सभी को संबोधित करते हुए शत प्रतिशत मतदान करने तथा लोगों को उनके द्वारा किए गए मतदान से मिलने वाले अधिकारों के बारे में जानकारी|
इससे पूर्व प्रातः काल में बाल भारती पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा साइकल रैली निकालकर पूरे नगर परिसर में भ्रमण कर “शत प्रतिशत मतदान- बिलासपुर का अभियान” का संदेश दिया। इस दौरान बैनर पोस्टर के माध्यम से भी लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने मानव श्रंखला के द्वारा “वोट दो” का चिन्ह बनाया तथा सेल्फी ली|

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %