प्रभ का सिमरन सब ते ऊँचा –सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ की तरफ से सबको आज शाम ठीक 4.00 से 05.30 तक पाठ सिमरन अरदास / एवं अपने ईस्ट देवता की पूजा करने की अपील
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : हे वाहेगुरु कोरोना से मुक्ति दिलाओ , छ ग के सारे परिवार आज एक साथ करेंगे अरदास आज जरुरत है की हर परिवार चाहे वो कोई भी कौम का हो उस अल्लाह , भगवान जो कोई भी ईस्ट देव को मानता हो उस अल्लाह को याद करे ,वही है जो सब ठीक करेंगे , इसी कड़ी में आज इतवार को सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश व्यापी अव्हान पर कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव के लिए छत्तीसगढ़ के सभी परिवारो से अपने अपने घरों में अरदास में वाहेगुरु जी से कोरोना जैसी महामारी से मुक्ति दिलाने, कोरोना संक्रमितों की देह अरोगता, स्वास्थ्य ,पुलिस कर्मियों एवं पत्रकारो के देह अरोगता ,लंगर भोजन की निःशुल्क सेवा करने वाले जाबांज सिक्खों को शक्ति प्रदान करने की विशेष प्रार्थना करनी है ! सिक्खों के 9वें गुरु शहीदों के सरताज हिन्दू धर्म की रछा के लिए अपना शीश कुर्बान करने वाले श्री गुरु तेगबहादुर जी के प्रकाश पर्व अवसर पर अरदास के पूर्व शाम 04 बजे सुखमनी साहेब,दुखभंजनी साहेब,अनंद साहेब तथा सिमरन करके अरदास ठीक 05.30 बजे प्रारंभ करनी है कमिटि के सदस्यों ने कहा कि परिवार के साथ पाठ एवं अरदास करने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया, whatsapp ग्रुपों में अवश्य डाले ताकि इस प्रेरणा का अनुशरण सारा विश्व करे छत्तीसगढ़ में निवासरत सभी सिक्ख परिवारों से अपील की है कि “मानस की जात सबै एकै पहचानबो” के महावाक्य अनुसार सब मिलजुलकर एक साथ तय समय शाम 05.30 बजे समस्त मानव जाति के रोग मुक्त के लिए अरदास करें