दिल्ली के तेरह मस्जिदों में छिपे थे 102 जमाती, शरण देने वाले लोगों पर केस दर्ज…     

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह

   रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : चांदनी महल एरिया कोरोना संक्रमण का दूसरा बड़ा हॉट स्पॉट बन गया है। यहां 13 अलग-अलग मस्जिदों से कुल 102 देसी और विदेशी जमातियों को निकाल गुलाबी बाग स्थित क्वारेंटाइन में भेजा गया था। इनके टेस्ट करवाए जाने पर तक 53 जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले थे।

पुलिस सूत्रों कहना है कि सूचना छिपाने और शरण देने की वजह से मस्जिद कमेटियों से जुड़े लोगों के खिलाफ 13 से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं। जांच के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही हैं। कौन-कौन इन लोगों के संपर्क में थे, उसकी जांच चल रही है। लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने-अपने घरों में रहे। जिन लोगों में कोरोना का कोई संक्रमण है, वे खुद सामने आकर जांच करवाएं।

बता दें कि मरकज में काेरोना संक्रमण का खुलासा होने के बाद चांदनी महल एरिया में 185 देसी और विदेशी जमातियों के अलग-अलग मस्जिदों में छिपे होने का पता चला। इनमें 138 विदेशी जमाती और 47 देसी जमाती थे। 6 अप्रैल को 102 जमातियों को निकालकर गुलाबी बाग स्थित क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया। इनके टेस्ट करवाने पर 53 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिली थी, जिन 13 मस्जिदों से जमातियों को निकाला गया, वहां पूरे इलाके को सील कर दिया है।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करवाया

सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करवा पाने की गाज दो थाने के एसएचओ पर गिर गई। अमर कॉलोनी और बाड़ा हिंदू राव थानाध्यक्षों को लाइन में भेज दिया गया। उनके इलाकों में बड़ी मंडी होने की वजह से वहां लगातार नियमों का उल्लंघन हो रहा था। पुलिस ने बताया इनमें अमर कॉलोनी थानाध्यक्ष अनंत कुमार गुंजन और बाड़ा हिन्दू राव थानाध्यक्ष योगेश मल्होत्रा का नाम शामिल हैं। दोनों ही जगहों पर मंडी, क्लस्टर एरिया, दुकानों आदि जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था। उनके द्वारा बरती गई ढील को लापरवाही समझा गया जिस कारण उन्हें लाइन में भेजने के निर्देश दिए गए। 

कैंसर इंस्टिट्यूट में सेनिटाइजेशन शुरू

दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान को फिलहाल बाहरी व्यक्तियों के लिए बंद कर दिया गया है। दिल्ली सरकार के इस कैंसर इंस्टिट्यूट को सेनिटाइज किया जा रहा है। कैंसर इंस्टिट्यूट में जांच के दौरान 25 व्यक्ति कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए लोगों में अस्पताल में भर्ती कैंसर रोगी भी शामिल हैं। दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान के 70 लोगों को क्वारेंटाइन में भेजा जा चुका है। अस्पताल प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, अस्पताल में सेनिटाइजेशन करवाया जा रहा है और फिलहाल यहां किसी नए रोगी को दाखिल नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *