पंजाब में निहंग सिखों ने हमला कर ASI के हाथ काटे, चार पुलिसकर्मी हुए जख्मी
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
क्या है पूरा मामला
शाही शहर पटियाला की सनौर सब्जी मंडी के पास निहंग सिखों की पुलिस वालों से तकरार हो गई, जिसके चलते गुस्से में आए निहंग सिंखों ने पुलिस पार्टी के ऊपर तलवारों से हमला कर दिया. इस हमले में एक एएसआई का हाथ काट दिया गया. वहीं अन्य तीन और पुलिसकर्मियों को जख्मी भी कर दिया.
मौके पर पहुंचे पटियाला के एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह बलबेडा से चार निहंग सिंह गाड़ी लेकर मंडी पहुंचे. पास ना होने कारण मंडी बोर्ड के अधिकारियों द्वारा उन्हें रोका गया और पुलिसकर्मियों द्वारा पूरे मंडी में जाने नहीं दिया गया. इसी बात को लेकर गुस्से में निहंगों ने पुलिस पार्टी पर तलवारों से हमला कर दिया. जिसमें एक एएसआई का हाथ काट दिया गया है. उन्हें पीजीआई रेफर किया गया है. वहीं अन्य पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए है