लॉकडाउन अवधि बढऩे के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य सरकारों की प्रशंसा की

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह

 रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : प्रधानमंत्री नरेन्द्र नरेन्द्र मोदी द्वारा लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोना वायरस की जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही राज्य सरकारों की प्रशंसा की है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि सभी प्रदेश सरकारें जिस प्रकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर कार्य कर रहीं हैं वह सचमुच प्रशंसनीय है। अब हमें इस समन्वय को और अधिक प्रगाढ़ करना है जिससे सभी नागरिक लॉकडाउन का अच्छे से पालन करें और किसी भी नागरिक को जरुरत की चीजों की समस्या भी ना हो।

अमित शाह ने दूसरे ट्वीट में कहा कि देश के गृह मंत्री के नाते मैं जनता को पुन: आश्वस्त करता हूँ कि देश में अन्न, दवाई व अन्य रोजमर्रा की चीजों का प्रयाप्त भण्डार है, इसलिए किसी भी नागरिक को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही संपन्न लोगों से निवेदन करता हूँ कि आप आगे आकर आसपास रहने वाले गरीबों की सहायता करें।

तीसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हमारे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसबल व सभी सुरक्षाकर्मियों का योगदान दिल को छू लेने वाला है। इस विषम परिस्थिति में आपका यह साहस और समझदारी हर भारतवासी को प्रेरित करती है। सभी लोग दिशानिर्देशों का पालन कर इनका सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MATS UNIVERSITY

ADMISSION OPEN


This will close in 20 seconds