पाकिस्तान में कारोबारियों ने किया ऐलान, नहीं मानेंगे लॉकडाउन — खोलेंगे दुकानें
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : पाकिस्तान में कारोबारी सरकार के खिलाफ हो गए हैं। कारोबारियों ने ऐलान किया है कि वो लॉकडाउन को नहीं मानेंगे और आर्थिक संकट से निकलने दुकानें खोलेंगे। बता दें कि पाकिस्तान सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन की समय अवधी 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है
जिसके बाद अब सिंध प्रांत के कारोबारी सरकार के खिलाफ जाकर दुकानें व अन्य प्रतिष्ठान खोलने का ऐलान किया है। कारोबारियों ने मंगलवार को साफ कर दिया कि वे 15 अप्रैल से लॉकडाउन का पालन नहीं करेंगे और कारोबार खोलेंगे।हालांकि कारोबारी नेताओं का कहना है कि वे दुकानों को खोलने में सभी जरूरी सुरक्षा उपाय करेंगे। जिसमे सोशल डिस्टेंसिंग भी शामिल है। उन्होंने कहा कि भारी भरकम कंस्ट्रक्शन सेक्टर को खोला जा रहा है, जबकि रोज कमाकर खाने वाले छोटे दुकानदारों पर कोई रहम नहीं किया जा रहा है। कारोबारियों के इस ऐलान के बाद सरकार चिंता में डूब गई है। कारोबारियों को मानने के लिए सरकार नया रास्ता निकालने की कोशिश कर रही है। इस बीच कई नेताओं ने भी अपने विचार रखे हैं। जिस पर पीएम इमरान को निर्णय लेना होगा।