आपदा प्रबंधन मंत्री कटघोरा में कोरोना नियंत्रण एवं रोकथाम की लगातार कर रहे हैं निगरानी

 

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष :  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कोरबा जिले के कटघोरा में कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए सर्तकता और मुस्तैदी से कार्य किया जा रहा है। कटघोरा में कोविड-19 के संक्रमण के मामले बढऩे पर स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई जो लगातार वहां की स्थिति की निगरानी कर रही है। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा में इस समिति के कार्यों की समीक्षा की। 

राजस्व मंत्री द्वारा स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम के कार्यों की समीक्षा करते हुए कटघोरा के अस्पताल में मौजूद सभी आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली। बैठक में कोरबा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कटघोरा के ईएसआई अस्पताल में सौ बिस्तरों की व्यवस्था है तथा वेंटिलेटर लगाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव डॉ. प्रसन्ना ने बताया कि पिछले 24 घंटो के दौरान कटघोरा में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है जो बहुत ही अच्छी खबर है। समिति के सदस्य श्री संदीपन विलास भोसकर ने जानकारी दी कि कटघोरा में लगभग एक हजार व्यक्तियों के सेम्पल लिए जा चुके हैं तथा प्रभावित क्षेत्र में और भी सेम्पल लिए जा रहे हैं। बैठक में बताया गया कि प्रभावित इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और स्वास्थ्य और प्रशासनिक अमला पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है। कटघोरा को छह सेक्टरो में बांट कर संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए समुचित कार्यवाही की जा रही है। राजस्व मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के कार्य की सराहना करते हुए अधिकारियों को समन्वय और सतर्कता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *