हिरण के मांस के साथ पुलिसकर्मी गिरफ्तार, वन विभाग ने की कार्रवाई
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : हिरण के मांस के साथ पुलिसकर्मी गिरफ्तार, वन विभाग ने की कार्रवाई बलौदाबाजार पुलिस लाईन में पदस्थ जवान को किया गया है गिरफ्तार। एक पुलिसकर्मी हिरण की मांस तस्करी करते हुए पकड़ा गया है। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नाकेबंदी की थी। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी हिरण की मांस तस्करी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। यह घटना लवन के आगे बम्हनपुरी गांव के पास की है, जहां वन विभाग की टीम ने बलौदाबाजार पुलिस लाईन में पदस्थ जवान चन्द्रकुमार बघेल को गिरफ्तार किया गया है। वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। मुखबिर की सूचना पर नाकेबंदी कर वन विभाग की टीम ने पुलिसकर्मी को पकड़ा है। डीएफओ के निर्देश पर बलौदाबाजार वनविभाग की टीम ने कार्यवाही की है।