छोटे व्यापारियों के लिए मुद्रा लोन मेला संजीवनी का काम करेगी – अमर पारवानी

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH : 02 अगस्त को कैट के प्रदेश कार्यालय मे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत मुद्रा लोन मेला का आयोजन

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी की अध्यक्षयता में प्रदेश कार्यालय में कैट पदाधिकारियों एवं युवा टीम के पदाधिकारियों की मिटिंग हुई। मिटिंग में आगामी 2 अगस्त को दोपहर 3ः30 बजे से शाम 6ः00 तक कैट के प्रदेश कार्यालय मे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत मुद्रा लोन मेला का आयोजन किया जायेगा।

कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत मुद्रा लोन मेला का आयोजन 2 अगस्त को कैट के प्रदेश कार्यालय में किया जा रहा है। मुद्रा लोन मेला में व्यापारियों को 50 हजार रूपये से 10 लाख रूपये तक का लोन राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा बिना किसी गांरटी के पात्रता अनुसार दिया जायेगा। तकनीकी टीम (सीए) द्वारा निःशुल्क सहायता, राष्ट्रीयकृत बैंको की मौजूदगी, आकर्षक ब्याज दर, स्पॉट लोन मंजूरी (कागजात पूर्ण होने पर) एवं अन्य लोन सम्बधित समस्याओं का समाधान किया जायेगा।

श्री अमर पारवानी एवं श्री जितेन्द्र दोशी ने आगे बताया कि कैट आगामी दिनों फूड एण्ड सेफ्टी पर एक कार्यशाला आयोजन करेगी। तथा छोटे व्यापारियों के लिए गुमास्ता बनाने हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा। कैट सभी व्यापारियों से अपील करती है, कि 2 अगस्त को कैट के प्रदेश में आयोजित मुद्रा लोन मेला का लाभ उठाये और अपने व्यापार को आगे बढाने में सहायक बने।
मिटिंग में कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, सुरिन्द्रर सिंह, भरत जैन, अवनीत सिंह, विजय पटेल, राकेश ओचवानी, सुनील धुप्पड़, महेश जेठानी, नरेश पाटनी, प्रीतपाल सिंह बग्गा, महेश खिलोसिया, संजय जयसिंह, जयराम कुकरेजा, जितेन्द्र गोलछा, राकेश कुमार अग्रवाल, महेन्द्र बागरोडिया, नरेन्द्र दुग्गड़, सतीश श्रीवास्त, मोहन वर्ल्यानी, विक्रांत राठौर, परविन्दर सिंह, रमेश खोडियार एवं भरत भूषण गुप्ता आदि।

धन्यवाद

सुरिन्द्रर सिंह
प्रदेश महांमत्री
7000147979

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *