कोरोना वायरस, गुजरात में 92 तो राजस्थान में 38 नए केस की पुष्टि
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। गुजरात में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिकय़। 92 नए मरीज मिले हैं। इनमें से 45 तो सिर्फ अहमदाबाद के ही हैं। अहमदाबाद में ही अबतक 590 मामले सामने आए हैं, जो कि पूरे राज्य के आधे से अधिक हैं। राज्य में अबतक इस वायरस की वजह से 30 से अधिक मौतें हुई हैं। शुक्रवार को गुजरात में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1000 के पार चली गई। राज्य में 92 नए केस सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल केस 1032 हो गए हैं। वहीं राजस्थान में भी शुक्रवार को कोरोना के 38 मामले सामने आए हैं। इसमें अकेले जोधपुर में 18 नए मामले आए हैं। इसके अलावा जयपुर में 5, झुंझुनु में एक, नागौर में 2, अजमेर में एक, टोंक में 6, झलवाड़ में एक, कोटा में 4 मामले सामने आए हैं। अब प्रदेश में कुल कंफर्म केस की संख्या 1169 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1007 मामले सामने आए हैं और 23 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,387 हो गई है (इसमें 11201 सक्रिय मामले, 1749 ठीक / छुट्टी / विस्थापित और 437 मौतें शामिल)