कोरोना से बदहाल पाकिस्तान को बड़ी राहत, IMF ने 1.4 बिलियन डॉलर के अतिरिक्त कर्ज को दी मंजूरी

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह 

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष  : इस्लामाबाद, पहले से कंगाल पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस से चौपट हो गई है। पैसों के लिए मोहताज पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा कोष में गुहार लगाई थी।  (IMF) ने पाकिस्तान के लिए 1.4 बिलियन डॉलर के अतिरिक्त कर्ज को मंजूरी दे दी है। दरअसल, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के सामने मदद के लिए हाथ फैलाया था। पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 हजार पार कर चुकी है और इससे मरने वालों की संख्या 134 हो गई है। पाकिस्तान में 1600 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। 

आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) कोरोना वायरस संकट के चलते गहराती आर्थिक मंदी के मद्देनजर पाकिस्तान को 1.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर का कर्ज देने पर विचार करने को तैयार हो गया था। अब उसने इस कर्ज को मंजूरी दे दी है, इससे पाकिस्तान को अपने विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने भुगतान संतुलन के संकट को खत्म करने के लिए आईएमएफ के साथ पिछले साल जुलाई में 6 बिलियन डॉलर के राहत पैकेज पर दस्तखत किए थे। आईएमएफ की ओर दिया जाना वाला यह कर्ज इस पैकेज के अतिरिक्त होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *