
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : कर्नाटक , देशभर में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाया दिया गया है। सरकार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है। इस बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए अपने बेटे निखिल की शादी संपन्न कराई।
कुमारस्वामी ने दावा किया था कि शादी के लिए राज्य सरकार से इजाजत ली गई है और परिवार के कुछ सदस्यों की मौजूदगी में ही अपने फॉर्महाउस में शादी को संपन्न कराया जाएगा। लेकिन तस्वीरों में दिख रहा है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं किया गया ,न्यूज एजेंसी एएनआई ने शादी में उपस्थित गेस्ट के हवाले से वीडियो पोस्ट किया है। इसके अलावा एएनआई ने शादी की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। शादी की तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि इस दौरान अच्छी-खासी भीड़ दिखी और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी अनदेखी की गई। समारोह की तस्वीरों में यह भी दिख रहा है कि किसी ने भी मॉस्क नहीं पहना था।
कुमारस्वामी ने लॉकडाउन के कारण निखिल की शादी को भव्य समारोह की जगह साधारण तरीके से करने का फैसला किया था। यह भी बताया गया था कि शादी में मुश्किल से 10-15 लोग शरीक होंगे। ये 10-15 लोग सिर्फ दूल्हा और दुल्हन पक्ष की तरफ से होंगे।