शराब दुकान में घुसकर रात भर पीता रहा
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : हसान ,देश में लॉकडाउन से लोगों को घरों में रहने को नरेंद्र मोदी ने अपील की है. ऐसे में सभी लोग घरों में बंद है. जिस वजह से जरूरी सेवाओं की दुकानें छोड़ कर सारी चीजें बंद है. लाकडाउन के कारण कहीं भी शराब की दुकान नहीं खुली है. लेकिन शरारती लोग इन हालतों में भी बाज़ नहीं आ रहे.
कर्नाटक के हसान में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. अखबार के मुताबिक शराब की दुकान की छत तोड़कर एक शख्स अंदर घूसकर रात भर शराब पीने के बाद वहीं सो गया.
पुलिस के मुताबिक रोहित नाम का ये शख्स इस बार का रेगुलर कस्टमर था. पास की दीवार फांद कर छत तोड़कर अंदर घुस गया. वहां शराब का स्टॉक भरा था. इसके बाद वहीं पर पीने का फैसला किया और रात भर पीता रहा. दुकान के बाहर गार्ड भी खड़ा था लेकिन गार्ड को भनक नहीं लगी. बाद में शख्स की बाहर चप्पल देखकर पुलिस को फोन किया. पुलिस वहां पहुंची तब वहां नशे में धुत था.