जन्मदिन लारा दत्ता को प्रपोज करने के लिए महेश भूपति ने खुद डिजाइन की थी अंगूठी
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
आपको बता दें कि लारा दत्ता फिल्मी करियर की साथ-साथ अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर भी चर्चा में रहीं। लारा दत्ता, मॉडल और भूटानी अभिनेता केले डोर्जी संग अपने अफेयर को सुर्खियों में रहीं। दोनों 9 साल तक रिलेशनशिप में रहे, लेकिन बाद में दोनों की राहेु जुदा हो गईं। दोनों के रिश्ते के टूटने की वजह अभिनेता डीनो मोरिया संग लारा की नजदीकियों को बताया गया। लेकिन डीनो के संग भी लारा का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं रहा।
कहा जाता है कि जब लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था उसी समय उन्हें लारा से प्यार हो गया था। इसके बाद दोनों की मुलाकात महेश की एंटरटेंनमेंट और स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी को लेकर हुई एक बिजनेस मीटिंग के दौरान हुई। लारा दत्ता ने महेश की कंपनी को अपने काम का मैनेजमेंट देखने के लिए कहा था। हालांकि इस वक्त महेश मॉडल श्वेता जयशंकर के पति बन चुके थे, लेकिन ये शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई और साल 2009 में दोनों का रिश्ता टूट गया।
इसके बाद लारा और महेश की मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया। लेकिन एक दिन फाइनली अमेरिका में एक कैंडल लाइट डिनर के दौरान महेश भूपति ने लारा दत्ता को अंगूठी पहनाकर प्रपोज किया। बताया जाता है कि ये अंगूठी खुद महेश ने ही डिजाइन की थी। ये वो वक्त था जब महेश यूएस ओपन खेलने न्यूयॉर्क गए हुए थे। हालांकि जब तक दोनों ने ऑफिशियली सगाई नहीं कि एकदूसरे को सिर्फ अपना अच्छा दोस्त बताया। इसके बाद साल 2011 में दोनों ने बांद्रा में शादी कर ली थी। दोनों की एक बेटी भी है।