लॉकडाउन में रखा सामूहिक भोज, 30 से ज्यादा लोग हुए फूड पाइजनिंग का शिकार
रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
सभी मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने अपनी निगरानी और आइसोलेशन पर रखा है. फिलहाल सभी की हालात सामान्य है. अधीक्षक जिला अस्पताल महासमुंद डॉ. आरके परदल ने बताया कि पटेवा-झलप क्षेत्र के दर्रीपाली गांव में गुरुवार को दुकल्हिन बाई के घर उसकी सास के मृत्यु के बाद दशगात्र का कार्यक्रम था जहां मृत्युभोज का आयोजन किया गया था.
लॉकडाउन में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन
डॉ. आरके परदल ने बताया कि गांव के सभी 30 से 40 लोग दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए थे और गुरुवार की दोपहर, रात और शुक्रवार की सुबह सभी ने वहां भोजन किया है. इस दौरान रात का बचा खाना भी दिन में खिला दिया गया. खाना खाने के बाद एक के बाद एक लोगों की तबियत बिगड़ने लगी और भोजन करने वाले गांव के सभी लोगों को उल्टी दस्त होने लगी. इसके बाद लोगों ने 112 के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची जहां से 22 लोगों को अस्पताल लाया गया है.
12 लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं तो 10 लोगों का उपचार तुमगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. सभी की तबियत फिलहाल स्थिर है. जिला अस्पताल में भर्ती 6 महिला और 6 पुरुष में दुलास ध्रुव, खिलेश ध्रुव, संतु ध्रुव, सीमाराम ध्रुव, दीपक ध्रुव, रामेश्वरी ध्रुव, सीता यादव, लाती ध्रुव, नेहा ध्रुव, मनटोरा ध्रुव और सुखम बाई ध्रुव के नाम शामिल है जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. इन सभी को स्वास्थ्य विभाग ने एक अलग वार्ड में निगरानी में आइसोलेशन में रखा है. डॉ. परदल के मुताबिक इन मरीजों में उल्टी दस्त के अलावा फिलहाल सर्दी, खांसी, बुखार जैसे कोई सिम्टम्स नहीं है.