कोरोना पॉजिटिव निकला सब्जीवाला, मचा हड़कंप
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : आगरा , उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. यहां सबसे ज्यादा मामले आगरा में सामने आ रहे हैं, जो प्रदेश का हाटस्पॉट बन चुका है. वहीं शहर के फ्रीगंज के चमन लाल बाड़े में सब्जी बेचने वाले में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. आनन-फानन में प्रशासन ने चमन लाल बाड़ा इलाके को सील करते हुए करीब 2000 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया है.बताया जा रहा है कि संक्रमित मरीज ऑटो चलाता था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह सब्जी बेचने लगा था. बीमार पडऩे पर जब उसका कोरोना टेस्ट हुआ तो वह पॉजिटिव पाया गया. अब जिला प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती उसके संपकज़् में आए लोगों को ट्रेस करने की है. फिलहाल इलाके के 2000 लोगों को एहतियातन क्वारंटाइन कर दिया गया है, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती यह है कि वह संक्रमित कैसे हुआ. सवाल यह भी है कि अगर वह ऑटो चलाने के दौरान संक्रमित हुआ तो वह सवारी कौन थी? उसे खोजना भी एक चुनौती है. साथ ही वह किन-किन लोगों के सम्पर्क में आया इस पर भी जिला प्रशासन को माथापच्ची करनी होगी.गौरतलब है कि आगरा में शनिवार को संक्रमण के 45 नए मामले आने के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 241 हो गई है. वहीं आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 5 लोगों की मौत हुई है. डॉक्टर्स कहते हैं हालात कम्यूनिटी संक्रमण जैसे हो सकते हैं. इसके बाद धीरे-धीरे कोरोना पाजिटिव की संख्या बढ़ रही थी. इसके अलावा शहर में 78 जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. साथ ही सार्थक हॉस्पिटल, एसआर हॉस्पिटल और फिर पारस हास्पिटल ने हालात बिगाड़ दिए. पारस में अब तक 70 से ज्यादा कोरोना पाजिटिव मिले हैं और जो 45 की नई लिस्ट आयी है उसमें भी पारस के 21 कोरोना मरीज शामिल हैं.
More Stories
पहाड़ी कोरवा भी लोकतंत्र के इस पर्व में निभाने पहुंचे है अपनी भागीदारी, व्योवृद्ध से लेकर नए मतदाताओं ने भी डाला अपना मत : जनपद पंचायत बगीचा में मतदान को लेकर भारी उत्साह
फगनी बाई एवं एतवारिन बाई अपना कर्तव्य निभाते रूजवा यादव वोट डालते शांति बाई बिन्दुमती एवं रुक्मणी पहाड़ी कोरवा समुदाय...
बगीचा निर्वाचन क्षेत्र में लोग उत्साह से मतदान केंद्र पहुचे
जशपुर 17 फरवरी 25/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत बगीचा विकास खंड के ग्राम पंचायत प्राथमिक शाला परासुरा,देवडाड़ बलादरपाठ...
रायपुर : दुर्गडोंगरी मंदिर है आस्था और विश्वास का केन्द्र
प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यटन की दृष्टि से अद्भूत स्थान रायपुर, 17 फरवरी 2025 छत्तीसगढ़ का बालोद जिला अपनी प्राकृतिक...
बजट प्रस्ताव पर मंत्री स्तरीय चर्चा : मंत्री श्री केदार कश्यप के विभागों के बजट पर हुई चर्चा
रायपुर, 17 फरवरी 2025 वर्ष 2025-26 के मुख्य बजट एवं नवीन मद प्रस्ताव पर मंत्री स्तरीय चर्चा में मंत्री श्री...
वित्तीय वर्ष 2025-26 की बजट तैयारियां : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के विभागों के बजट प्रस्तावों पर विस्तृत विचार-विमर्श
रायपुर, 17 फरवरी 2025 / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित बैठक...
नक्सल प्रभावित इलाकों में रोशनी की नई किरण, विद्युत सुविधाओं के विस्तार को मिली रफ्तार – मुख्यमंत्री श्री साय
सौर ऊर्जा को बढ़ावा, तकनीकी नवाचार से बिजली बचत: मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश रायपुर, 17 फरवरी 2025 मुख्यमंत्री श्री विष्णु...