पत्रकारिता की छात्रा को घर घुसकर छेड़छाड़ करते हुए दी जातिसूचक गाली, मारपीट करते हुए दी जान से मारने की धमकी
रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : राजधानी रायपुर में पत्रकारिता की पढ़ाई कर रही छात्रा के साथ घर घुसकर छेड़छाड़ कर जातिसूचक गाली-गलौच व मारपीट करने का मामला सामने आया है।
घटना की जानकारी देते हुए मुजगहन थाना प्रभारी आर.एन.पांडे ने बताया कि पीड़ित 20 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह अपने घर के आंगन में फ़ोटो खिंच रही थी, उसी वक्त आरोपी प्रसांत तिवारी उसे बुरी नज़र से देख रहा था जिसका विरोध करने पर आरोपी युवक प्रशांत पीड़िता के घर के अंदर घुसकर उससे जातीसूचक गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा। आरोपी ने युवती का हाथ-बाह पकड़ उससे छेड़छाड़ की और साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने शिकायत मिलने के पश्चात त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी प्रसांत तिवारी के विरुद्ध IPC की धारा 341,342,354,354(घ),452,323,506,294 के साथ-साथ ST-SC एक्ट की धारा 3(1)बी1,3(1)बी2 के तहत अपराध दर्ज कर मामला विवेचना में लिया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नही हो पाई है।