नहीं रहें पूर्व महापौर संतोष अग्रवाल, मुख्यमंत्री और विकास उपाधयाय ने शोक व्यक्त किया

Read Time:2 Minute, 16 Second

 

      रिपोर्ट मनप्रीत सिंह

altरायपुर छत्तीसगढ़ विशेष :  रायपुर के पूर्व महापौर व अविनाश ग्रुप के संस्थापक संतोष सिंघानिया (अग्रवाल) का रविवार को 3.30 बजे निधन हो गया। वे नरेश, अशोक एवं अरुण सिंघानिया के बड़े भाई और अविनाश ग्रुप के चेयरमेन आनंद सिंघानिया के पिता थे। उनकी अंतिम यात्रा कल सुबह 10 बजे उनके गीतानगर, रायपुर निवास से मारवाड़ी शमशान घाट जायेगी। वर्तमान में शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत सिर्फ 20 लोगों के अंतिम यात्रा में शामिल होने की अनुमति है। परिवार ने अनुरोध किया है कि फोन पर ही अपनी संवेदना व्यक्त करे। छत्तीसगढ विशेष परिवार की  तरफ से संतोष सिंघानिया जी को बावबिन्नी श्रदांजलि , एवं ऎसे समय में भगवान् उनके परिवार को सहनशक्ति दे प्राथना करते है 

वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अग्रवाल सामाजिक संगठनों में लगातार सक्रिय रहे। कांग्रेस की राजनीति में वे शुक्ल बंधु के काफी करीबी रहे, रायपुर विधानसभा का भी वे चुनाव लड़ चुके थे। काफी विनम्र, मिलनसार स्वभाव के अग्रवाल के निधन पर लोग शोक संतप्त है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर निगम रायपुर के पूर्व महापौर संतोष अग्रवाल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवारजनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %